वीडियो, पंचायत बैठक में मारपीट, प्रधान और ग्रामीण में भिड़ंत, चले लात और घूंसे

ग्राम प्रधान ने लगाया सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप, युवक ने दी पुलिस को तहरीर

विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कुनारी में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक उस समय रणक्षेत्र में बदल गई जब ग्राम प्रधान इस्तखार अहमद और गांव के ही युवक इस्लाम उर्फ छोटू के बीच कहासुनी मारपीट तक जा पहुँची। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। विवाद के दौरान ग्राम प्रधान का भतीजा भी घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कार्यालय में पंचायत सदस्यों और ग्राम विकास अधिकारी के साथ विकास कार्यों व उच्च पेंशन योजना पर समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। इस बीच कुछ ग्रामीण भी बैठक में पहुंच गए। प्रधान ने स्पष्ट किया कि यह बैठक केवल पंचायत सदस्यों के लिए है। इसी दौरान युवक इस्लाम उर्फ छोटू ने आपत्ति जताई और तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। तनाव इतना बढ़ा कि प्रधान को बैठक स्थगित करनी पड़ी, लेकिन बाहर निकलते ही कहासुनी मारपीट में बदल गई।

ग्राम प्रधान इस्तखार अहमद ने आरोप लगाया कि युवक ने बैठक के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डाली और पंचायत का रजिस्टर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि यह युवक आए दिन सरकारी काम में अड़चन डालता है और बदसलूकी करता है।

ग्राम पंचायत सचिव खेम सिंह नेगी ने भी प्रधान के आरोपों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान युवक ने सरकारी कार्य में व्यवधान डाला और प्रधान के साथ हाथापाई की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं इस्लाम उर्फ छोटू ने ग्राम प्रधान पर ही मारपीट का आरोप लगाते हुए सुल्तानपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवक की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है, जबकि प्रधान या पंचायत सचिव की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *