कभी कभी कुछ लोगों के शरीर में कहीं कहीं से बाल उड़ जाते हैं और उस स्थान पर चिकना व सपाट जगह दिखाई देने लगती है।
बहुत से लोग इसके लिए तमाम उपाय कर लेते हैं। काफी इलाज करने पर भी कोई फायदा नहीं होता। यह रोग मेडिकल भाषा में गंजापन या एलोपीसिया कहलाती है।
बट या बरगद या बड़ के पेड़ का नाम तो सबने सुना ही होगा।
1 किलो ताजा व कोमल पत्ते लेकर 1 किलो अलसी के तेल को कढ़ाही पर चढ़ा कर पत्तों को तेल में डाल कर इतना गर्म करें कि पत्ते काले पड़ जाएं।
इसमें धीमें-धीमें एक गिलास पानी डाल कर इसे जला लें और उतार कर तेल में निचोड़ कर पत्ते अलग कर लें और तेल को कपड़े से छान कर बोतल में भर लें।
इस तेल से सुबह-शाम सिर की पूरी त्वचा में लगाकर लगाऐं। अगर अलसी का तेल मिल जाए तो बहुत अच्छा, अगर न भी मिले तो कोई बात नहीं तिल का तेल ले सकते हैं।
हां बनाते समय सावधानी से पानी मिलाऐं, आग भी लग सकती है।
पानी डालते व पकाते समय धीरे-धीरे चलाते रहें क्योकि पानी उछटेगा व चटकेगा।
इस तेल को लगाने के बाद परहेज यह है कि किसी प्रकार का साबुन प्रयोग नहीं करना है।
बाल धोने के लिए मिट्टी या मुलतानी मिट्टी लेकर पानी में गला लें उसी से बालों को धोऐं।
इस दवा के प्रयोग से गंजपन गायब होकर नये व घने बाल उग आऐंगे।
Dr. (Vaidhya) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar
Contact: – 9897902760