मुख्य आरोपित समेत चार दबोचे, गलतफहमी से आपदा मित्र पर किया था हमला
घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस व देशी तमंचा बरामद
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में रात्रि के समय 2 अगस्त को आपदा मित्र पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस व देशी तमंचा बरामद बरामद किया है। आरोपित ने अपने पिता पर हुए हमले का बदला लने के लिए यह प्लान बनाया था। अंधेर कें कारण धोखे से आपदा मित्र पर फायरिंग की थी।
जानकारी के मुताबिक 2 अगस्त की रात्रि करीब 11 बजे आपदा मित्र शिवम पुत्र पुष्पेंद्र निवासी सज्जनपुर थाना श्यामपुर हाल निवासी शनि चौक विकास कॉलोनी जगजीतपुर थाना कनखल रात्रि ड्यूटी जाते हुए गावं से बाहर सुनसान रास्ते पर रोककर 3-4 अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से आपदा मित्र के साथ मारपीट कर उसके पेट पर गोली मार दी थी। आरोपित आपदा मित्र को मरा हुआ समझ कर मौके सेफरार हो गये थे। गम्भीर रूप से घायल आपदा मित्र शिवम की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व गांवों 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चैक किया तथा पूछताछ जारी रखी। पूछताछ में पीडित शिवम ने किसी से कोई रंजिश होने से इंकार किया।
पुलिस टीमांे ने सीसीटीवी कैमरों को बारीकि से चैक किया एवं ग्राम बिशनपुर कुण्डी तथा कटारपुर में मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर पूछताछ जारी रखी। 20 अगस्त की मध्य रात्रि में ग्राम बिशनपुर कुण्डी पथरी के दो व्यक्तियों को नितिश पुत्र तेलूराम एवं विक्की पुत्र पिन्टूराम निवासी ग्राम बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी को उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर तथा एक तमन्चा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में नितीश पुत्र तेलुराम निवासी ग्राम बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी उम्र 30 वर्ष ने बताया कि उनके गावं के पुरुषोत्तम से उनकी एक जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। पुरुषोत्तम द्वारा जून 2025 में अपने साथियों के साथ उनके घेर में घुसकर उनके पिता तेलूराम व माता के साथ लाठी डण्डे से मारपीट की थी, जिससे वह आहत हुआ था। नितीश ने बताया कि अपने माता पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए उसने अपने चाचा के लडके विक्की पुत्र पिन्टूराम निवासी ग्राम बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी उम्र 20 वर्ष, विशाल पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी उम्र 25 वर्ष तथा अपनी बुआ के लडके शुभम पुत्र शीशपाल का साथ मिलकर पुरुषोत्तम को जान से मारने की योजना बनाई। जिसके चलते 2 अगस्त को रात्रि 9 बजे नितीश को जानकारी मिली की पुरुषोत्तम बाईक से कटारपुर चौक से गावं की तरफ आने वाला है तो उन्होंने ग्राम कटारपुर से बिशनपुर कुण्डी के पास सुनसान सड़क पर उसका इंतजार करने लगे।
रात्रि 10.30 बजे लगभग जब आपदा मित्र शिवम कटारपुर की तरफ से ग्राम बिशनपुर कुण्डी की तरफ आया तो रैकी करने वाले विशाल को उसकी कद काठी पुरुषोत्तम की तरह लगने के कारण उसने पुरुषोत्तम के आने की जानकारी नितीश व उसके साथियों को दी। जिसके बाद नजदीक आने पर उस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। परन्तु आपदा मित्र का चेहरा नजदीक से देखने के बाद मौके से तुरन्त भाग गये।
घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों विशाल पुत्र सत्यपाल एवं शुभम पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम बहादरपुर कोतवाली लक्सर, हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को भी कटारपुर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपित विशाल की बाईक जिससे रैकी की गयी थी को भी कब्जे ले लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।