विरोध में कल काशीपुर समेत जनपद भर के प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद
काशीपुर। शहर के कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरू नानक स्कूल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र ने अपने ही शिक्षक गगन सिंह पर फायरिंग कर दी। गोली शिक्षक के कंधे में लगी, जिन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि छात्र का शिक्षक के साथ पढ़ाई को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में छात्र आज अपने बैग में अवैध तमंचा लेकर आया और कक्षा के दौरान शिक्षक पर गोली चला दी।
इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग और अभिभावक गहरी चिंता जता रहे हैं। वहीं, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इस घटना के विरोध में कल जनपद भर के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है।