जंगल के शेर: गुरजंट-भोपाल ने बचाई सैकड़ों जानें, स्वतंत्रता दिवस पर हुए सम्मानित

विनोद धीमान
लक्सर। वन्यजीवों और जंगल की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाने वाले लक्सर रेंज के दो बहादुर वनकर्मियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया। हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने गुरजंट सिंह और भोपाल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीओ पूनम कैंथोला और लक्सर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने भी दोनों की जमकर सराहना की।

संविदा पर तैनात गुरजंट सिंह विभाग में साहस और फुर्ती के लिए अलग पहचान रखते हैं। जनवरी 2024 से जुलाई तक के सात महीनों में उन्होंने 342 सांप, 69 सांभर, 30 अजगर, ,38 मगरमच्छ, 18 मॉनीटर लिजार्ड, 6 चीतल, 7 नीलगाय, एक गीदड़, 3 कछुआ, 3 कवर बिज्जू,एक नेवला और एक तेज रफ्तार शिकारी बाज सहित 520 जीवों को सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा। इनमें कई ऐसे मौके रहे जब उन्होंने ग्रामीणों की जान बचाने के लिए बिना देर किए मौके पर पहुंचकर खतरे को काबू में किया।

गुरजंट सिंह का कहना है, “वन्यजीव भी हमारी प्रकृति का हिस्सा हैं। डर या अज्ञानता के कारण लोग इन्हें नुकसान पहुंचा देते हैं, लेकिन सही तरीके से काम लिया जाए तो जानवर भी सुरक्षित रहते हैं और इंसान भी।”

वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी बहादुरी, सेवा भावना और समर्पण को सलाम किया है। विभाग का कहना है कि गुरजंट सिंह और भोपाल सिंह की कार्यशैली आने वाली पीढ़ी के वनकर्मियों के लिए प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *