रुड़की। भारत के अग्रणी एफएमईजी ब्रांड पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड ने अभिनेता व गायक आयुष्मान खुराना के साथ अपने नए मास्टरब्रांड अभियान को लॉन्च किया। इस टीवी कैम्पेन में म्यूजिक के जरिए दर्शाया गया है कि कैसे पॉलीकैब प्रोडक्ट की रेंज का उपयोग करने वाले उपभोक्ता खुद को आजाद महसूस करते हैं। नए कैम्पेन में पॉलीकैब के विशिष्ट उपभोक्ता केंद्रित उत्पादों की एक श्रृंखला शामिल है, जिसमें एलईडी लाइट्स, पंखे, स्मार्ट होम ऑटोमेशन, ग्रीनवायर से लेकर केबल तक शामिल हैं, वहीं इस दौरान दर्शक गीत-संगीत और नृत्य से भी बंधे रहते हैं। पॉलीकैब इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नीलेश मालानी ने कहाकि पॉलीकैब का मास्टरब्रांड अभियान डांस ऑफ जॉय हमारे उत्पादों की रेंज जैसे पंखे, एलईडी लाइट्स, वायर्स और स्मार्ट होम ऑटोमेशन के साथ उपभोक्ताओं के जुड़ाव को दर्शाता है। यह न्यू-एज ब्रांड कम्युनिकेशन भारतीय उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन में ब्रांड की प्रासंगिकता और लाभों को प्रभावी ढंग से बताने के लिए म्यूजिक का इस्तेमाल करता।

पॉलीकैब ने आयुष्मान खुराना के साथ अपने नए मास्टरब्रांड अभियान को लॉन्च किया


