विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव के पास ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से शीशम की लकड़ी से लदी दो ट्रैक्टर और एक बुग्गी पकड़ ली। निरीक्षण के दौरान टीम को मौके पर खैर के 9 पेड़ भी कटे हुए मिले। विभाग ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहनों को सीज कर दिया है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों और एसडीएम लक्सर को भेजी गई है।

जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव के पास मंगलौर क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव की ग्राम पंचायत की जमीन पर वन विभाग ने वृक्षारोपण किया था। ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी कि कुछ लोग खैर और शीशम के पेड़ काट रहे हैं। वन दरोगा अनीश सैनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दो ट्रैक्टर व एक बुग्गी, जिनमें शीशम की लकड़ी भरी थी, पकड़ ली।
टीम ने मौके पर जांच की तो खैर के कई पेड़ कटे मिले, हालांकि उनकी लकड़ी बरामद नहीं हो सकी। वन दरोगा अनिश सैनी ने बताया कि पकड़े गए वाहनोंकृजीटर ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर और बुग्गीकृको सीज कर लिया गया है। नासिर पुत्र बशीर, मरगुब पुत्र साजिद, इरफान और शाहनवाज पुत्र इसरार, निवासीगण बुक्कनपुर, कोतवाली मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों और एसडीएम लक्सर को भेज दी गई है। एसडीएम सौरभ असवाल ने कहा कि जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।