विनोद धीमान
हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में घटना के बाद से ही फरार चल रहे आरोपित को लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर निवासी व्यक्ति ने 13 जुलाई को उसकी नाबालिग पुत्री को अनित पुत्र राजकुमार पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। था।
घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने आरोपि अनित की तलाश में सम्भावित स्थानांे पर दबिश दी, किन्तु आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपित पुलिस ने बचने के लिए अपने ठिकाने बदलता रहा।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने मुकदमें में पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर आरोपित का चालान कर दिया है।