संत पर सात वर्ष पूर्व बलात्कार का आरोप, कार्यवाही अभी तक नहीं, कोर्ट जाएंगे भद्रजन

हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार के संत पर पूर्व में बलात्कार का आरोप लगा था। जिसके चलते संत के खिलाफ मुकद्मा भी दर्ज हुआ था, किन्तु मुकद्मा दर्ज होने के करीब सात वर्ष बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर अब सामाजिक संगठन व कुछ संत न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का मन बना चुके हैं। जिस कारण से संत की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
न्यायालय की शरण लेने का मन बना चुके लोगों का कहना है कि हरिद्वार के एक संत के खिलाफ करीब 7 वर्ष पूर्व बलात्कार का मुकद्मा दर्ज हुआ था। बावजूद इसके उस मामले में आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उनका कहना था कि जब बड़े पदों पर बैठे लोगों को अपराध करने पर दण्ड दिया जा सकता है और कानून सबके लिए समान है तो फिर इतने समय बाद तक संत के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई। उनका कहना है कि वे इस मामले को लेकर शीघ्र ही न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। और भगवा धारण कर कालनेमी बने संत की असलियत को जनता के सामने लाएंगे और दण्ड दिलवाएंगे। यदि ऐसा होता है तो संत की मिट्टी पलीत होना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *