हरिद्वार। जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बिझौली बाईपास के पास मंगलवार शाम एक कांवडिए की बाइक में अचानक ही आग लग गई। आसपास के कांवड़ियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लिया। जिस कारण बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में चल रही है। जिसके चलते कांवडिए बाइक और अन्य वाहनों पर सवार होकर हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे है। जिस कारण हाइवे पर कांवड़ियों ने भागम भाग मचा रखी है। इसी के चलते आज एक कांवडिए की बाइक में अचानक ही आग लग गई।
आसपास के कांवड़ियें आग को बुझा पाते इससे पहले ही आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिस कारण बाइक लगभग पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखा तथा आने जाने वाले वाहनों को सुरक्षित राजमार्ग से निकाला।