हरिद्वार। बाघम्बरी गद्दी के श्री महंत नरेन्द्र गिरि महाराज की संदग्धि मौत के बाद बाघम्बरी पर आर्थिक संकट छाया हुआ है। आलम यह है कि वहां रोटियों के भी लाले पड़े हुए हैं। कारण की मौत के बाद सीबीआई द्वारा नरेन्द्र गिरि के कक्ष और खातों को सील किया हुआ है। इस कारण से कोई लेनदेन बैंकों से नहीं किया जा सकता। जिस कारण से आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ है।
बाघम्बरी से जुड़े एक संत ने बताया कि बाघम्बरी का खर्च अब बड़े हनुमान मंदिर की आय से ही चल रहा है। उनका कहना था कि नरेन्द्र गिरि से जुड़े मठ के संतों की इच्छा हरिद्वार में नरेन्द्र गिरि का भण्डारा करने की थी, किन्तु आर्थिक तंगी के चलते वह नहीं कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं बाघम्बरी में सैंकड़ों कर्मचारी व विद्यार्थी निवास करते हैं। जांच पूरी होने तक किसी को मठ से निकालने पर भी प्रतिबंध है। ऐसे में उनका वेतन और प्रतिदिन का भोजन भी अब मुश्किल हो रहा है। वरिष्ठ संत का कहना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो मठ के संचालन में काफी दिक्कतें आ जाएंगी। उनका कहना था कि जो भक्त पहले मठ व हनुमान मंदिर में आया करते थे, उनकी संख्या में भी कमी आयी है। जिस कारण से आय भी कम हो गयी है।

आर्थिक संकट से जूझ रही बाघम्बरी, रोटियों के भी लाले


