हरिद्वार। ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाईक और ई रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत को गंभीर देखते हुए परिजन सहारनपुर में उपचार के लिए ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार-रुड़की राज्य राजमार्ग पर एक तेज गति से दौड़ रही ट्रैक्टर ट्राली ने आरआर सिनेमा के समीप एक बाइक और एक ई रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा। एक व्यक्ति को ईदगाह चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तो वहीं दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए परिजन सहारनपुर ले गए। जबकि एक अन्य घायल चला गया। घायलों के नाम सतीश पुत्र दलवीर निवासी शंकरपुरी और मुशर्रफ पुत्र कामिल निवासी भारापुर बताया गया है।