प्रशासन मेला संभालने में व्यस्त, खनन माफिया खनिज दोहन में मस्त
डीएम बोले- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी, जिला खान अधिकारी ने दी सख्त चेतावनी
विनोद धीमान
हरिद्वार। जहां एक ओर जिला प्रशासन कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर खनन माफिया इस व्यस्तता का फायदा उठाकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिला खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 वाहन जब्त किए हैं, जिनमें 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी मशीनें शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को लक्सर तहसील के ग्राम प्रतापपुर स्थित बाणगंगा क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी। उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला खान अधिकारी काज़िम रज़ा के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा। टीम ने छापा मारकर खनिज दोहन में संलिप्त वाहनों को पकड़ा और सभी को लक्सर कोतवाली की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहाकि राज्य सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ मेले के दौरान
व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं जिला खान अधिकारी काज़िम रज़ा ने कहाकि खनन माफिया यह समझ लें कि चाहे हालात जैसे भी हों, विभाग की नजरें उन पर बनी हुई हैं। समय-समय पर छापेमारी जारी रहेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब्त वाहनों के खिलाफ नियमानुसार जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने खनन विभाग और प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर होनी चाहिए ताकि खनन पर पूरी तरह अंकुश लग सके।