हरिद्वार। हरिद्वार के राजनेता रहे स्व. अम्बरीष कुमार के निधन के बाद कुछ धोखेबाज लोगों ने उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रतिमा के नाम से चली आ रही संस्था संगीता ग्रामोद्योग, सर्राफा बाजार, ज्वालापुर का कूटरचित दस्तावेज बनाकर जालसाजी और धोखाधड़ी से नवीनीकरण करा लिया है। उक्त संस्था में मंत्री रहे मुरली मनोहर पुत्र स्व. वैद्य मोहन लाला निवासी विकास कॉलोनी की ओर से एसएसपी को दिए पत्र और सिडकुल थाना क्षेत्र में दी गई तहरीर के आधार पर 11 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता मुरली मनोहर ने बताया कि वे उक्त संस्था में मंत्री पद पर कार्यरत हैं। उनके अनुसार, बीती 9 अप्रैल को जब वह किसी कार्यवश कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद पहुंचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि उनकी समिति का नवीनीकरण हो चुका है और वह भी उनके और अन्य पदाधिकारियों के फर्जी त्यागपत्र व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर। उन्होंने आरोप लगाया कि समिति की पुरानी संरचना को पूरी तरह बदलते हुए फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाए गए। पूर्ववर्ती अध्यक्ष स्व. प्रतिमा, उपाध्यक्ष गीता, उपमंत्री मांगा और अन्य सदस्यों के जाली हस्ताक्षर और फोटो का उपयोग और अन्य सदस्यों के जाली हस्ताक्षर और फोटो का उपयोग करके नवीनीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
शिकायत में कहा गया कि जब उन्होंने अन्य पूर्व सदस्यों से संपर्क किया, तो किसी को भी त्यागपत्र देने की जानकारी नहीं थी। इससे यह स्पष्ट हो गया कि संस्था के स्वरूप में बदलाव धोखाधड़ी के जरिए किया गया।
जिन 11 नामजद आरोपियों गिरधारी (निवासी मंगलौर), रामकिशन, मनोज कुमार (सिविल लाइन रुड़की), चंद्र मोहिनी (ऋषिकेश), बिजेंद्र कुमार (बहादराबाद), विमला देवी (फरीदाबाद), प्रशांत कोहली (ऋषिकेश), अनुपम (शास्त्रीनगर गाजियाबाद), ए.के. मोली (गणेशपुर रुड़की) और अंजना (माधव नगर सहारनपुर) के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 318(4), 336(3), 338,340(2), 351(3),61(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें बिजेंद्र कुमार पुत्र श्री हुकुम चंद, बहादराबाद सिडकुल, सिद्धार्थ पुत्र बिजेंद्र कुमार, निवासी बहादराबाद, सिडकुल, सांई गिरधारी पुत्र श्री एच ओ वर्मा, निवासी मंगलौर, रामकिशन पुत्र केशव राम, सिविल लाइन रुड़की, मनोज कुमार पुत्र श्री एच सी ठेकदार, सिविल लाइन रुड़की, चंद्र मोहिनी, पत्नी यशपाल, ऋषिकेश, श्रीमती विमला देवी पत्नी होरीलाल, फरीदाबाद, प्रशांत कोहली पुत्र वाय पी कोहली, ऋषिकेश, श्रीमती अनुपम पत्नी अजय कुमार, शास्त्रीनगर गाजियाबाद), ए.के. मोली पुत्र आर एम मोली, गणेशपुर रुड़की और श्रीमती अंजना पत्नी अजय कुमार माधव नगर सहारनपुर शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और फर्जी दस्तावेजों की सत्यता को परखा जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।