भीख मांगने वाले नहीं मठों में निवासरत कई हैं असली कालनेमि

कालनेमियों की पहचान का जिम्मा सरकार संतों की संस्थाओं को दे: आनन्द स्वरूप
सभी आश्रम-अखाड़ों के संतों का वेरिफिकेशन कराए सरकार: गोपाल गिरि
अविमुक्तेश्वरानंद, सदानंद व विधुशेखर भारती फर्जी शंकराचार्य: गोविन्दानंद
हरिद्वार।
उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने फर्जी बाबाओ की धरपकड़ के लिए आपरेशन कालनेमि लॉच किया है। जिसके तहत पहले दिन प्रदेश की राजधानी देहरादून में एक बंगालदेशी समेत 28 व हरिद्वार में 13 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन कालनेमि के दूसरे दिन हरिद्वार की श्यामपुर कोतवाली पुलिस ने 18 फर्जी बाबाओं जिनमें अधिकांश सपेरा जाति के लोग हैं, को गिरफ्तार किया है।


आपरेशन कालनेमि को लेकर संतों में मतभेद देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ संत आपरेशन कालनेमि को सरकार का सही कदम बता रहे हैं वहीं कुछ संत इसे मात्र लीपापोती बता रहे हैं। उनका कहना है कि भीख मांगने वालों को गिरफ्तार कर सरकार वाहवॉही लूटने का काम कर रही है, जबकि असली कालनेमि पर सरकार हाथ तक नहीं डाल रही है और न ही सरकार की कालेनमियों के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत है।


इस संबंध में शांभवी पीठाधीश्वर व काली सेना प्रमुख स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज का कहना है कि यदि सरकार फर्जी बाबाओं पर लगाम कसने के लिए वाकई संजीदा है तो सरकार को इसके लिए एक्ट बनाना चाहिए। सरकार को चाहिए की फर्जी बाबाओं की पहचान का जिम्मा अखाड़ों, मठों और संतों से जुड़ी संस्थाओं को सौंपे और सरकार इसमें संतों का सहयोग करे। कारण की असली नकली की पहचान संत ही कर सकता है। सरकार कैसे असली नकली की पहचान कर सकती है।
स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज का कहना है कि सरकार और पुलिस प्रशासन के पास क्या सोर्स है कि सरकार साधु और कालनेमि में फर्क करे।


स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज का कहना है कि जो कालनेमि बड़े-बड़े मठ बनाकर बैठे हैं और भगवाधारण कर व्यापार में संलिप्त हैं, उनकी पहचान कर उनको दण्डित करने का कार्य करना चाहिए।

उधर श्री शंभू पंचदशनाम आवाह्न अखाड़े के श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज ने भी आपरेशन कालनेमि पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यदि सरकार कालनेमियों पर शिकंजा कसने के लिए वाकई संजीदा है, तो उसे चाहिए की पहले वह सभी आश्रम-अखाड़ों की सूची तैयार करे और वहां निवास करने वाले प्रत्येक साधु की जांच कराए। बाबा बनने से पहले से लेकर आज तक की सभी गतिविधियों को जांच में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि यदि सरकार ऐसा करती है तो बड़ी-बड़ी मछलियां इस जाल में फंसेंगी और कालनेमियांे से तीर्थनगरी एक माह में ही साफ हो जाएगी।


कहाकि कई ऐसे मठाधीश हैं जो अपराध की दुनिया में गहरी पैठ रखते हैं। उनका आपराधिक इतिहास है। जबकि वास्तव में वे ही कालनेमि हैं। भिक्षा मांगकर गुजारा करने वाले वास्तविक कालनेमि नहीं हैं।

वहीं दूसरी ओर ज्योतिर्मठ द्वारका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य दण्डी स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने आरोप लगाया कि श्री शंकराचार्य पद और नाम को लेकर कोर्ट, भक्तों, समाज और प्रशासन को धोखा देने वाले अनेक असामाजिक और आपराधिक केस में आरोपी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, (वाराणसी उ.प्र.), सदानंद सरस्वती (झोतेश्वर नरसिंहपुर जिला म.प्र.) तथा विधुशेखर भारती (शृङ्गेरी, कर्नाटक) फर्जी हैं। सरकार इन पर कार्रवाई करे। स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जहां अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा स्वयं को शंकराचार्य घोषित करने पर रोक लगाई है, वहीं भारत धर्म महामंडल तथा काशी विद्वत परिषद सहित अनेक प्रमुख संगठनों ने दोनों को शंकराचार्य मानने से इंकार किया है।


ऐसे में ऐसे संतों को भी कालनेमि की रेणी में रखा जाना चाहिए, जो न्यायालय के आदेशों के अवहेलना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *