विनोद धीमान
हरिद्वार। मोहर्रम के मौके पर रविवार को सुल्तानपुर व मोहम्मदपुर कुन्हारी कस्बे में हुसैन की याद में जुलूस निकाला गया। बड़ी मस्जिद से अली चौक होते हुए इमामबाड़े तक निकले ताजियों के जुलूस में क्षेत्र के 11 अखाड़ों ने दमदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया। अखाड़ों द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतबों को देखने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग उमड़े। जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

सुबह से ही नगर की फिजा में ग़म और अकीदत का माहौल नजर आया। जैसे ही जुलूस कच्ची चौपाल से रवाना हुआ, अकीदतमंदों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। अखाड़ों ने तलवारबाजी, लाठी, अग्निक्रीड़ा और शारीरिक करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगह-जगह लोगों ने ताजियों पर गुलपोशी कर अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए। सुल्तानपुर का मोहर्रम जुलूस कच्ची चौपाल से लेकर अली चौक तक लाया गया और वहीं मोहम्मदपुर कुन्हारी का जुलूस बीच गांव से प्रारंभ होकर सुल्तानपुर ईदगाह तक निकाला गया।

पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट मोड में
मोहर्रम के जुलूस को लेकर लक्सर कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। हर चौराहे और प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रही।
सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता शांतिपूर्ण और सुरक्षित जुलूस सुनिश्चित करना था। पुलिस बल के साथ चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी गई और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार थे। जनता का सहयोग सराहनीय रहा।
एसडीएम सौरभ असवाल, तहसीलदार प्रताप चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह, कोतवाली निरीक्षक राजीव रौथान, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान और रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी अपने-अपने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।
जुलूस मार्ग पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई, वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरे आयोजन पर नजर रखी गई।
अकीदतमंदों ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल
जुलूस के दौरान नगर में साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल भी देखने को मिली। कई स्थानों पर अन्य समुदाय के लोगों ने भी पानी, शरबत और प्रसाद की व्यवस्था कर अकीदतमंदों का स्वागत किया।
अखाड़े के दौरान लगा जाम
अखाड़ों के दौरान लक्सर-सुल्तानपुर रोड पूर्ण रूप से जाम हो गया। ताजिए निकल जाने के बाद ही पुलिस मार्ग को खुलवा सकी।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ताहिर हसन ने कहा कि यह जुलूस हमारे समाज की एकता, भाईचारे और धार्मिक समर्पण की मिसाल है। प्रशासन, पुलिस और नगरवासियों का सहयोग प्रशंसनीय रहा। आने वाले वर्षों में इसे और बेहतर तरीके से आयोजित करने का प्रयास रहेगा।”
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ताहिर हसन, गुलफाम मास्टर, मुसर्रत शादाब, खालिद, शमशाद , सलीम, मोहन, दिलशाद पंथी, मुजफ्फर राणा, मुस्तकीम, अमानत अली, मोहम्मद सदीक, जमशेद सलीम, साजिद, उस्ताद नूर अली, तस्लीम मुल्ला, सागर जमाल, मास्टर जुबेर आलम, शाहरून लाल, ठेकेदार नूर आलम, बड़ा आजम भारती, तस्लीम पहलवान, शमीम अहमद आदि और मोहम्मदपुर कुनारी से ग्राम प्रधान इस्तकार अहमद पूर्व प्रधान ताहिर कुर्बान अली फुरकान शादाब डॉक्टर अयूब हसन साजिद इसरार कम महबूब समीम आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।