2017 में हुआ था किडनी कांड, पहचान बदलकर कर रहा था प्रक्टिस
देहरादून। वर्ष 2017 के बहुचर्चित किडनी रैकेट कांड के मुख्य आरोपी डाक्टर अमित राउत को पुलिस ने असम के गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पिता-चाचा समेत अन्य 17 आरोपी पहले ही देहरादून की सुद्धोवाला जेल में सजा काट रहे हैं। आरोपी गिवत चार वर्षो संे फरार चल रहा था। वह अलग-अलग स्थानों पर अपनी पहचान छुपाकर प्रेक्टिस कर रहा था। वर्ष 2017 में लालतप्पड़ चौकी प्रभारी भुवन पुजारी ने आरोपियों को पकड़ा था। आरोपी अस्पताल की आड़ लेकर लोगों की किडनी निकालकर बेचा करते थे।


किडनी कांड का मुख्य आरोपी डाक्टर गुवाहाटी से गिरफ्तार
