किन्नर अखाड़े को चैदहवें अखाड़े की मान्यता दी जाएः संदीप अरोड़ा

हरिद्वार। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि देश मंे किन्नर समाज भी कई बड़े दिव्यांग संगठनों से राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ा है। अब इस समाज ने किन्नर अखाड़ा खड़ा कर देश और विदेश में एक मिसाल कायम की है। उन्होनंे कहा कि अब किन्नर समाज भी सनातन संस्कृति व धर्म की रक्षा कर अपने अस्तित्व को भली भांति साबित कर रहे हैं। समाज को संदेश भी दे रहे हैं। ऐसे मे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद को चाहिए कि किन्नर अखाड़े द्वारा बड़े पैमाने पर किये जा रहे सनातन धर्म की रक्षा व हिंदू संस्कृति को बढ़ावा और इनकी धर्मध्वजा को देखते हुए इन्हे चैदहवें अखाड़े के रूप मे मान्यता दी जानी चाहिए। संदीप अरोड़ा ने कहा कि अब सरकार को किन्नर समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेंशन, अनुदान, लोन वगैरह पर भी ध्यान देना चाहिए। उनके लिए राष्ट्रीय नीति बनाई जानी चाहिए, ताकि उनका भी विकास हो सके। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनको थर्ड जेंडर की मान्यता दी गई है। अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के महामंत्री विवेक वर्मा और राष्ट्रीय बजरंग दल के मंत्री अंकित राठौर ने कहा कि किन्नर समाज को राजनीति में भागीदारी दी जानी चाहिए। सभी पार्टियांे को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *