युवक को गोली मारकर फरार हुए थे आरोपी, नाबालिक समेत दो गिरफ्तार

विनोद धीमान

हरिद्वार। आपसी विवाद के चलते युवक पर तमंचे से फायर कर फरार हुए नाबालिक सहित दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 02 तमंचे और 02 कारतूस बरामद कर लिए हैं। जबकि सात आरोपी फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर शाम लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव निवासी एक युवक पर कुछ युवकों ने घर के बाहर युवक मोहित से गाली गलोच कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। घटना में युवक मोहित की छाती पर गोली लगी। जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घटना की रिपोर्ट पीड़ित की मां की ओर से लक्सर कोतवाली में दर्ज कराई गई।

मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों जिनमें एक नाबालिक भी शामिल है को महज 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए 02 तमचों व 02 जिन्दा कारतूस भी बरामद कर लिए।पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिक व दूसरा रजत पुत्र देवपाल उर्फ बबलू निवासी ग्राम भिक्कमपुर लक्सर हरिद्वार शामिल है। मोहित का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *