सैनी समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई महाराजा भगीरथ जयंती

हवन, यज्ञ, भव्य शोभायात्रा और डीजे पर युवाओं का उत्साह रहा देखने लायक


विनोद धीमान
हरिद्वार।
ऐतिहासिक और धार्मिक परंपराओं को जीवंत रखते हुए लक्सर में सैनी समाज ने महाराजा भगीरथ की जयंती धूमधाम और आस्था के साथ मनाई। कार्यक्रम का आयोजन समाज के प्रतिष्ठित नेतृत्वकर्ता बाबूराम सैनी के निर्देशन में किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए। इस अवसर पर यज्ञ-हवन से लेकर प्रसाद वितरण तक का आयोजन अत्यंत भव्य और अनुशासित ढंग से किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी से हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत और भाजपा के लक्सर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता के बड़े भाई डॉ. अजय गुप्ता रहे। दोनों अतिथियों ने यज्ञ में आहुति अर्पित कर महाराजा भगीरथ को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

वीरेंद्र रावत ने अपने संबोधन में कहाकि महाराजा भगीरथ ने कठोर तपस्या से मां गंगा को धरती पर लाकर न केवल अपने पूर्वजों का उद्धार किया, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी कार्य किया। गंगा आज भी करोड़ों लोगों के जीवन और आस्था का केंद्र है। हमें उनके आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी ने भी क्षेत्रवासियों को जयंती की शुभकामनाएं दीं और वीरेंद्र रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सैनी समाज एकजुट होकर अपने पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।

समाज के अध्यक्ष बाबूराम सैनी ने सरकार की अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कई बार हमने सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि महाराजा भगीरथ जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए, लेकिन आज तक इस मांग को नजरअंदाज किया गया है। सरकार को सैनी समाज की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

गौरतलब है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रयासों से लक्सर में महाराजा भगीरथ की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई थी। इसी स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों से लेकर युवा वर्ग तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और डीजे की धुनों पर युवाओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य कर आयोजन को रंगारंग बना दिया। समूचा आयोजन समाज की एकता, सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को संजोने का एक अनुकरणीय उदाहरण रहा।
इस मौके पर अध्यक्ष बाबू राम सैनी, कांग्रेस नेता वीरेन्द्र रावत, भाजपा नेता डॉ अजय गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी, ईश्वर सैनी, संजय सैनी, मोहित सैनी, राजू सैनी, अशोक सैनी, बिजेंदर सैनी, डॉक्टर ऋषिपाल सिंह, रमेश,सहदेव, सुभाष सैनी, आशीष साहब सिंह सैनी, विपिन सैनी, प्रवेश, शेखर, अर्जुन नितिन, चिडि़या, अरुण, प्रभात, रोहित आदि कार्यकर्ताओं के साथ सैनी समाज हजारों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *