हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहे। जहां उन्होंने सबसे पहले तिलभाण्डेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की, उसके बाद हरीश रावत दक्ष मंदिर पहुंचे जहां पर दक्ष मंदिर में माथा टेकने के बाद उन्होंने महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज, अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष व उदासीन बड़े अखाड़े के महंत दामोदर दास महाराज का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर हरीश रावत ने अखाड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष महंत जसविंदर का भी सम्मान किया।
इस मौके पर सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी, पूर्व ओएसडी पुरुषोत्तम शर्मा, अरविंद शर्मा, धर्मेंद्र प्रधान, मनीष कर्णवाल, संतोष चौहान सहित कई कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।


हरीश रावत ने किया अखाड़ा परिषद अध्यक्षश् उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष का सम्मान
