गांव छोड़कर भागने की फिराक में था आरोपित, पुलिस ने दबोचा
हरिद्वार। नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब आरोपित गांव छोड़कर भागने की फिराक में था।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बुग्गावाला क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बीत रोज पुलिस को नामजद तहरीर देकर एक युवक पर अपनी 14 वर्ष की नाबालिग बेटी को पहले बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने और फिर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
सीओ बुग्गावाला संजय चौहान की अगुवाई में गठित की गई पुलिस टीम ने पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय मंे बयान दर्ज कराये। इसी के साथ आरोपित को पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया।
कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज आरोपित को उस समय दबोचने में कामयाबी हासिल की, जब वह गांव छोड़कर भागने की फिराक में आशीर्वाद वैंडिग प्वाईंट निकट तेलपुरा में वाहन का इन्तजार कर रहा था। आरोपित का नाम पता अरबाज पुत्र कलीम निवासी ग्राम बुग्गावाला जनपद हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।