विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर भी की थी आरोपित ने फायरिंग
विनोद धीमान
हरिद्वार। पथरी थाना पुलिस ने ग्राम बहादरपुर जट में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपित समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे व कारतूस बरामद किए है। पकड़े गण् मुख्य आरोपित के खिलाफ पूर्व में 11 मुकदमें दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि 16 मार्च को देर शाम दो गुटो में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी तथा एक गंभीर घायल हो गया था। पुलिस ने बहादरपुर जट पथरी निवासी बाबूराम उर्फ अरुण की तहरीर पर अपने भाई की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक राजन की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने शव को तिराहे पर रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस के आरोपितों के 36 घंटे में आरोपितों के पकड़े जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों से प्रदर्शन बंद किया तथा शव का दाह संस्कार किया।
ग्रामीणों से किए अपने वायदे पर खरा उतरते हुए पुलिस ने आश्वासन देने के चंद घंटों में ही मुख्य आरोपित समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दस पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिशें दीं। जिसके चलते पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपित समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पकड़ में आए आरोपित जतिन चौधरी ने पूछताछ में बताया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, जिसके कारण विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजिीस चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 26 फरवरी की सुबह विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी, हरिद्वार, हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार निवासी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी भूतनाथ रोड कंकड़बाग पटना बिहार, आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ उ.प्र., हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी हरिद्वार, हर्षित राठी पुत्र मोनू निवासी करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर व बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताए। पकड़े गए मुख्य आरोपित के खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं।