हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक 10 मार्च को पीडि़त लव शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बाइक अज्ञात चोर द्वारा विष्णु गार्डन कॉलोनी से चोरी कर लेने के सबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
चोर की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को आज जगजीतपुर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता मोहसिन उर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत निवासी ग्राम गाढ़ोवली थाना पथरी जिला हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


