हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव की कुछ तस्वीरें वायरल हुई है। तस्वीरों में बाबा रामदेव डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर के साथ योग करते दिखे। योगगुरु बाबा रामदेव के साथ रेसलर रिंकू सिंह राजपूत ने योग किया।
पूरे विश्व में अपने योग का डंका बजाने वाले योगगुरु बाबा रामदेव योगग्राम में भारतीय रेसलर रिंकू सिंह राजपूत के साथ योग करते नजर आए। दोनों के साथ निरंजनी अखाड़े के संत आनंद गिरी भी दिखे। जिन्होंने बाबा रामदेव के साथ योग किया। इन तस्वीरों को आनंद गिरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडलर पर शेयर किया है।

बाबा रामदेव ने WWE रेसलर के साथ किया योग


