गर्भवती गाय को चोरी कर की गौकशी, महिला सहित छह के खिलाफ मुकदमा

विनोद धीमान
हरिद्वार।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धडू से कुछ लोगों द्वारा एक किसान की गर्भवती गाय को चोरी कर उसे काटने का मामला सामने आया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे जहां पर गाय के अवशेष पड़े थे। गाय के अवशेष देखकर हिंदू संगठन व भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पुलिस बुलाकर गाय के अवशेषों को दिखाया और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। किसान की पत्नी ने महिला सहित छह लोगों पर गाय चोरी कर काटने का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी।


मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर के सिद्धडू गांव निवासी सुमन पत्नी सरवन कुमार ने बताया 5 मार्च को रात में उसने अपनी दो गाय और उनका एक बछड़ा अपने घेर में बंधा था। जब सुबह घेर में दूध निकालने के लिए आई तो वहां पर एक गाय को नहीं पाया। गाय को इधर-उधर काफी तलाशा गया तो ऐथल रोड के निकट बहादुर सैनी के खेत मंे गाय के अवशेष मिले जिसके सिर की पहचान चोरी हुई गाय के रुप में हुई।


गौकशी का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने भाजपा व हिंदू संगठन के लोगों को सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र धीमान और अजय वर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक को बुलाकर गाय के मांस का सैंपल लिया।


भाजपा नेता महेंद्र धीमान ने बताया कि सिद्धडू गांव में कुछ लोगों ने एक किसान की गाय को चुरा कर उसको काट डाला है। पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वही गाय स्वामी सुमन पत्नी सरवन कुमार ने गांव के पांच लोगों पर गाय चोरी करने व उसे कटाने का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।


कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि सिद्धडू गांव से गौकशी करने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर के आधार पर सोनी पत्नी नाजीम, अब्बास पुत्र शेर अली, नाजीम पुत्र दिलशाद, दिलशाद पुत्र सरीफ, हारुण पुत्र शौकत अली और नदीम पुत्र इरफान निवासीगण ग्राम सिधडू के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *