विनोद धीमान
हरिद्वार। जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए गए कपड़ा व्यापारी की दुकान का गल्ला फाड़ कर 25000 की नगदी पर एक चोर ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कपड़ा व्यापारी ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला थाना पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव का है।
धनपुरा निवासी जुलकरनेन अंसारी की धनपुरा बाजार में रहमानिया इलाही क्लॉथ हाउस के नाम से कपड़े की दुकान है। दुकानदार जुलकरनेन ने बताया कि वह दोपहर दुकान का आधा शटर लगा कर जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए गया था। इस दौरान एक व्यक्ति ने दुकान का शटर उठाकर दुकान में लगे गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखें 25000 की नगदी चोरी कर फरार हो गया। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जुलकरनेन ने बताया जब वह जुम्मे की नमाज पढ़कर वापस आया तो उसने देखा की दुकान का शटर खुला हुआ है और गले का भी ताला टूटा हुआ है। इस दौरान दुकानदार ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला।
सीसीटीवी की फुटेज को देखकर दुकानदार की आंखें फटी रह गई। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी एक्कड़ गांव का रहने वाला साकिब है। जो दो दिन पहले जेल से छूट कर आया है। इस दौरान दुकानदार ने अपने साथियों को लेकर एक्कड गांव में आरोपी के घर पहुंचा और वहां पर आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपियों के परिजनों ने दुकानदार व उसके साथियों के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान दुकानदार ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 3950 रुपए बरामद हुए। पुलिस आरोपी को पड़कर चौकी ले आयी। मामले में कपड़ा व्यापारी जुलकरनेन अंसारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी करवाई करने की मांग की है।


