माहौल खराब करने व पत्थर बाजी करने पर पांच लोग गिरफ्तार भेजा जेल

चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली,किशोरी का नहीं लगा पता


विनोद धीमान

हरिद्वार। बाडीटीप प्रकरण के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नाबालिग और उसके अपहरणकर्ता दोनों आरोपियों को नहीं ढूंढ पाई है। वहीं युवती के परिजनों ने पुलिस की नाकामी पर रोष जताया है। लेकिन पुलिस ने प्रकरण में सांप्रदायिक रूप देकर माहौल खराब करने व पत्थर बाजी करने पर कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।


जानकारी के मुताबिक बीते आठ फरवरी को लक्सर के बाडीटीप गाँव में एक हिन्दू समुदाय की नाबालिक किशोरी का गैर समुदाय के युवक द्वारा बहला फुसलाकर साथ ले जा कर अपहरण कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में किशोरी के पिता पुलिस को तहरीर देकर गाँव के दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। मामला दो समुदाय से जुड़ा हुआ था, जिसको लेकर दोनों समुदायों में तनाव बढ़ता गया और 9 फरवरी को सुबह हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और गैर समुदाय के लोगों में झगड़ा हो गया था, जिसमें दोनों ओर से पत्थर बाजी की गई थी, जिसमें केलो घायल हो गए थे।

वहीं पुलिस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल के साथ पीएसी को तैनात कर गांव की किलाबंदी कर दी थी। वहीं पुलिस ने सांप्रदायिक रूप देकर माहौल खराब करने व पत्थर बाजी करने पर कार्यवाही करते हुए सैकड़ों लोगों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 188/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/221 के तहत पंजीकृत कराया किया गया था।

वायरल हो रही वीडियो फुटेज के आधार पर पथराव करने वालों को चिन्हित कर उनकी पहचान करने में जुटी थी। मामले में पुलिस ने कल पांच लोग बाडीटीप निवासी मुस्तफा और इमरान, हबीबपुर गांव निवासी वाहिद, कंकरखाता निवासी जाहिद और नौशाद को बलवा और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पुलिस नाबालिग और उसके अपहरणकर्ताओं को पकड़ नहीं पाई है। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जबकि नाबालिग और उसके अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के पुलिस की दस टीमें निकली हुई हैं,उनकों पकडने पुलिस को सफलता नहीं मिली है।


राजीव रौथाण ने बताया कि बाडीटीप प्रकरण में सांप्रदायिक रूप देकर माहौल खराब करने व पत्थर बाजी करने पर मंगलवार को लक्सर पुलिस ने 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। तथा इसके साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 37 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 126/135 बीएनएस की चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित कर न्यायालय से जारी नोटिस तामील कराये गये। और डिजिटल साक्ष्य एवं सबूतों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस टीमें नाबालिग और उसके अपरहणकर्ताओं की बरामदगी के लिए सम्भावित स्थानो पर रवाना की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *