श्री बिल्वकेश्वर शिव शक्ति मंदिर नाखनौल अलवर में श्री 108 महंत कृष्णागिरी महाराज, दिगंबर लाल गिरी महाराज, दिगंबर रवि गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित वार्षिक समारोह पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे के साथ सोमवार को सम्पन्न हो गया। समारोह में यज्ञ, हवन, नगर परिक्रमा यात्रा, भगवान शिव का अभिषेक, सुंदरकांड पाठ समेत कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, ब्राह्मण और संतों ने शिरकत की।

वीरों की भूमि राजस्थान के अलवर जिले के नाखनौल में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए दिगम्बर कारोबारी रवि गिरि महाराज ने कहाकि भगवान शिव की महिला अपरम्पार है। भगवान शिव की आराधना करने वाले को कभी किसी प्रकार की कमी नहीं होती। उसका जीवन संवर जाता है। उन्होंने कहाकि भगवान शिव का पूजन, अभिषेक व ध्यान करने वाला परम पद का अधिकारी होता है। उन्होंने इस धार्मिक आयोजन के लिए सहयोग करने वालों को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
यज्ञ की पूर्णाहुति पर श्रीमहंत कृष्णागिरी महाराज, दिगंबर लाल गिरी महाराज, दिगंबर रविं गिरी सानिध्य में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुंदरलाल, गौरी शंकर, राजकुमार, सुभाष चंद्र, अक्षय, दयाराम, प्रभु दयाल, राजू, सुरजीत, दीपचंद, अजय, विजय, पंकज, साजन ने सहयोग दिया।