श्री बिलबेश्वर शिव शक्ति मंदिर नाखनोल अलवर में आज श्री 108 महंत कृष्णागिरी महाराज, दिगंबर लाल गिरी महाराज, दिगंबर रवि गिरी महाराज के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ के अवसर पर नगर परिक्रमा यात्रा निकल गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, ब्राह्मण और संतों ने शिरकत की।
वीरों की भूमि राजस्थान के अलवर जिले के ग्राम नाखनोल स्थित श्री बिल्वेश्वर शिव शक्ति धाम मंदिर में द्वितीय नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। लोक कल्याण की कामना से निकल गई इस नगर परिक्रमा यात्रा में क्षेत्र के सभी सनातनी, संत व विप्र मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई नगर परिक्रमा भ्रमण के पश्चात मंदिर प्रांगण पर पहुंचकर ही संपन्न हुई। नगर परिक्रमा के पश्चात सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर दिगंबर रवि गिरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि रामचरित्र मानस में वर्णित सभी कांडों को स्थान व कर्म के हिसाब से नाम दिया गया है, किंतु एक सुंदरकांड ही ऐसा है जिसको सुंदर नाम दिया गया है।उन्होंने कहा कि सुंदरकांड का पाठ करने वाले का जीवन भी सुंदर हो जाता है। उसके जीवन में कभी दरिद्रता, रोग शोक आदी नहीं आते। उन्होंने नगर परिक्रमा व सुंदरकांड पाठ के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी भक्तों का साधुवाद दिया। इसके पश्चात महा आरती का आयोजन तथा प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर दिगंबर रवि गिरी महाराज, पंडित विनोद पंत, पंडित रमेश पंडित सौरव भट्ट, अमर गिरी, गौरी शंकर, सुंदरलाल, सुभाष चंद्र, राजेंद्र कुमार, वजीर चंद, अक्षय कुमार, अनिल कुमार, राजू, दीपचंद, दयाराम, अजय, सुरजीत गांगुली, नानक, विजय, कालिदास आदि यात्रा में उपस्थित रहे।