महिला शक्ति को समझनी होगी अपनी ताकत: रेनू भाटिया

हरिद्वार। धर्मनगरी में भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ द्वारा आयोजित छह दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने शिरकत की।


शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने विशिष्ट अतिथि का फूलों का गुलदस्ता देकर पारंपरिक स्वागत किया। उन्होंने मंच के माध्यम से विशिष्ट अतिथि को हरियाणा रैड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि रेनू भाटिया ने इस कैम्प में प्रतिभागियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि आप अपने आपको इतना मजबूत करें कि आपके माता-पिता आप पर गर्व करें ओर दुनिया आपके जज्बे को सलाम करे।


उन्होंने लड़कियों के सांस्कारिक फिजियोथेरेपी प्रशिक्षण पर जोर दिया। उन्होंने समाज में चल रही लिव इन रिलेशनशिप विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने लड़कियों को अपने चारों तरफ के नाकारात्मक वातावरण से बचकर रहने के लिए भी प्रेरित किया। इसके साथ साथ अन्य सामाजिक बुराइयों के प्रति भी जागरूक किया। रमेश चौधरी स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की।


उन्होंने कहा कि हमें सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इस शिविर पर प्रण लेकर जाएं कि कम से कम आप स्वयं व अपने पारिवारिक सदस्यों को जीवन का महत्व समझते हुए यातायात नियमों का जरूर पालने करें तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जरूर हस्पताल पहुंचाकर का एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।


डिजायर फाउंडेशन के डायरेक्टर नरोत्तम भाटिया ने अपनी टीम के साथ नशे से बचाव विषय पर अपनी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। टीम सदस्य राहुल, मनिंदर, ने बताया कि उन्होंने किस प्रकार नशे की सोसायटी में पड़कर नशे की शुरुआत की ओर किस प्रकार से नशा छोड़ने पर विजय प्राप्त की। टीम सदस्य डॉक्टर प्रतिमा ने नशे विषय पर महत्वपूर्ण सांझा की।

मंच संचालन डॉक्टर सुरेंद्र श्योराण फील्ड कोर्डिनेटर गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पूजा गुलाटी के द्वारा किया गया।
इस मौके पर सर्वजीत सिंह, रिलिफ ऑफिसर, रमेश चौधरी स्टेट रिसोर्स पर्सन सुरेन्द्र श्योराण, रैड क्रॉस टीम में विजय चालक, नंदलाल चालक, राजेश कपूर व जसविंदर सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *