प्रयागराज। भगवान दत्तात्रेय चरण पादुका तथा कमंडल कुंडल के श्री महंत सुक्कड महेश गिरी महाराज ने जूना अखाड़े के संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज का चैलेंज स्वीकार करते हुए प्रयागराज में संगम में पुण्य की डुबकी लगाई।
बता दें कि हरि गिरि महाराज समेत कुछ संतों ने श्री महंत महेश गिरी के अखाड़े से बहिष्कार तथा कुंभ में घुसने ना देने की बात कही थी, जिस चैलेंज को स्वीकार करते हुए श्री महंत महेश गिरी महाराज ने संगम में डुबकी लगाई।
उन्होंने हरि गिरि महाराज का चैलेंज स्वीकार करते हुए क्या कहा सुनिए वीडियो।