हरिद्वार। भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की की जमानत पर गुरुवार को भी सुनवाई नहीं हो पायी। पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में हत्या के प्रयास की धारा 109 हटाते हुए प्रार्थनापत्र दिया था, जिस पर सुनवाई नहीं हो पायी।
जमानत को लेकर सीजेएम कोट्र में गुरुवार को सुनवाई होनी थी। अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी। कोर्ट पुलिस के उस पक्ष को भी सुनेगी जिसके चलते चैम्पियन के मामले में हत्या के प्रयास की धारा को हटाया गया है।
वहीं उमेश के वकील चैम्पियन पर से हत्या की धारा 109 हटाए जाने का विरोध कर चुके हैं।