प्रयागराज। बाघम्बरी मठ के ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि मौत मामले में सच को उजागर करने की धमकी देने वाले कथित संतों के इशारे पर लिखे गए चर्चा में आए पत्र के बाद हलचल मची हुई है। यदि पत्र में लिखी बातों पर जांच की जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है और पर्दे के पीछे काम करने वाले कई बड़े मगरमच्छों के नाम उजागर हो सकते हैं।
जो पत्र चर्चा मंे है उसको अखाड़े के दो कथित संतों ने जो की एक वन नामा है तो दूसरा पुरी नामा है के द्वारा एक कमाण्डो से लिखवाया गया है। दोनों ही कथित संत अखाड़े के एक साधु के खास बताए गए हैं। पत्र में पत्र लिखने वाले व्यक्ति ने नरेन्द्र गिरि मौत मामले में की गई मदद के बदले वन नामा और पुरी नामा साधु का अपने वायदे के मुताबिक ख्याल रखने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर उसने इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाला खटखटाने की बात कही है।
कुल मिलाकर पत्र में कीमत वसूलने के लिए दवाब बनाने की कोशिश की गई है।