हर्षिल के लखमा पास पर दिल्ली-कोलकाता के 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता

उत्तरकाशी। बीती 14 अक्टूबर को हर्षिल-छितकुल (हिमाचल प्रदेश) के लखमा पास गए दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इनके साथ के 6 पोर्टर बीती मंगलवार को छितकुल की तरफ आईटीबीपी कैम्प में पहुंच गए हैं। ट्रैकर्स के लापता होने की सूचना स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी की और से जिला प्रशासन को दी गई है।
बुधवार को एक हेलीकॉप्टर सहित एसडीआरएफ की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है। डिजास्टर कंसल्टेंट आपदा प्रबंधन विभाग उत्तरकाशी जय पंवार ने बताया कि स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी ने बताया कि बीती 14 अक्टूबर को दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स के साथ 17 सदस्यीय दल हर्षिल-छितकुल के लखमा पास के लिए रवाना हुआ था। दल के लखमा पास करने के बाद टीम के 6 पोर्टर बीती मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की ओर आईटीबीपी कैम्प पहुंच गए हैं। लेकिन 8 ट्रैकर्स सहित अन्य 3 लोग भारी बर्फबारी के चलते लापता हो गए हैं। छितकुल के समीप पहुंचे पोर्टरों से मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रैकर्स में दो ट्रैकर्स घायल हैं। स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी ने घटना की सूचना बुधवार को जिला आपदा प्रबधन विभाग की दी। सूचना के आधार पर एक हेलीकॉप्टर सहित एसडीआरएफ की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है।
लापता ट्रैकरों के नाम अनीता रावत 38 साल दिल्ली निवासी, मिथुन दारी 31 साल पश्चिम बंगाल, तन्मय तिवारी 30 साल कोलकाता, विकास 33 साल कोलकाता,सौरव घोष 34 साल कोलकाता, विधान दास 28 साल कोलकाता, रिचर्ड मंडल 30 साल कोलकाता, सुकेन मांझी 43 साल कोलकाता, देवेंद्र्र 37 साल पुरोला उत्तरकाशी, ज्ञानचंद 33 साल पुरोला उत्तरकाशी व उपेंद्र 32 साल पुरोला उत्तरकाशी बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *