प्रयागराज। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की प्रयागराज कुंभ की छावनी में संत मण्डल आश्रम के पीठाधीश्वर महन्त राममुनि शिष्य ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि हरिद्वार को सत् पंच परमेश्वर भेष भगवान की उपस्थिति में महामण्डलेश्वरपद पर पट्टाभिषेक किया गया।
इस अवसर पर अखाड़े के मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज, राम मौनी महाराज, अद्वैत दास आदि ने राम मुनि महाराज को तिलक चादर देकर महामंडलेश्वर पद पर अभिशिक्त किया। इस अवसर पर अवधूत मंडल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए धर्म के प्रचार प्रसार तथा गुरु परंपरा को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद दिया।