हरिद्वार। यूपी- उत्तराखण्ड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच के तत्वावधान में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया । सिंह द्वार और प्रेमनगर पुल के बीच गंगनहर तक स्थित शहीद भगत सिंह घाट पर सरकारी पेंशनरों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र गान के साथ साथ देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कीगई।
शहीद भगत सिंह घाट पर एकत्र पेंशनरों और वरिष्ठ नागरिकों ने एम पी सिंह, बी पी चौहान, मंजू सिंह, जे पी चाहर, के नेतृत्व में तिरंगा फहराया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर हुई सभा मे वक्ताओं ने राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत विचार व्यक्त किये। मंच के मुख्य संयोजक जे पी चाहर ने बताया कि जीवन के 50-55 वर्षों तक अनुशासनात्मक विधि से राष्ट्रीय पर्व मनाते रहे पूर्व कार्मिकों ने राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया था। चाहर ने बताया कि उत्तराखण्ड में राजकीय पेंशनर्स द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय पर्व मनाने की पहल की गई है।
बी पी चौहान की अध्यक्षता और जे पी चाहर के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में आर के जोशी, एल सी पांडेय, अतर सिंह, पंकज गुप्ता, सरिता गुप्ता, अनिरुद्ध शर्मा, पी के सिंह, एम पी सिंह, मोहन लाल शर्मा, रामवीर सिंह, मंजू सिंह, राकेश। चौहान, सत्यवीर सिंह, एच सी पांडेय, पवन कुमारी, सुधा त्यागी, अंजुम आरा, प्रकाश जोशी, रमेश चंद पंत, वीर सिंह, शिक्षा बालियान, आर सी उपाध्याय, कृष्ण अवतार, वीना चौहान, के पी सिंह, आदि ने विचार व्यक्त किये।


