नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार, भेजा जेल

विनोद धीमान

हरिद्वार। नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिक को भी सकुशल बरामद कर लिया है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया है।


जानकारी के मुताबिक ग्राम गाडोवाली निवासी एक व्यक्ति ने 28 अक्टूबर 2024 को पथरी थाना में तहरीर दी थी कि उसके पास के गांव सराय का एक युवक आशिफ पुत्र गुलजार उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। काफी खोजबीन करने के बाद भी नाबालिक का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने नाबालिक के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस तभी से युवक और नाबालिक की तलाश में जुटी थी। बीते कल मंगलवार को आरोपी युवक की लोकेशन थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर जट में दिखाई दी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला उप निरीक्षक शाहिदा प्रवीण ने कांस्टेबल जितेंद्र पुंडीर और सुशील कुमार के साथ मिलकर आरोपी को बहादुरपुर जट गांव से धर दबोचा। साथ ही नाबालिक लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया।


थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को फरार चल रहे युवक की लोकेशन थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट क्षेत्र में मिली। जिसके चलते पुलिस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए बहादरपुर जट से आरोपी आशिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सराय को गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही पुलिस ने नाबालिक को भी सकुशल बरामद कर लिया था। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक आशिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सराय के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए आरोपी का चालान कर दिया है और आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *