हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में दो महिलाएं करिश्मा बाजार में शॉपिंग के दौरान चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गईं। दोनों महिलाओं की चोरी की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात थाना कनखल क्षेत्र स्थित करिश्मा बाजार दो महिलाएं, एक बच्ची और एक युवक के साथ खरीदारी करने के लिए एक दुकान में पहुंची। इस दौरान दोनों महिलाएं व पुरुष दुकान में सामान खरीदने लगे। तभी एक महिला ने कुछ सामान चोरी कर अपने पर्स में रख लिया। ये घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे दुकानदारों ने देख लिया। इस दौरान बच्ची समेत चारों लोग दुकान से जाने लगे तो दुकान के मालिक ने सभी को रोक लिया और सीसीटीवी फुटेज दिखाने लगा। इसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं से चोरी के सामान के रुपये दिलाकर तीनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।


करिश्मा बाजार में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ी गईं दो महिलाएं
