विनोद धीमान
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के केवीएम पब्लिक स्कूल, बादशाहपुर में जम्दग्नि पब्लिक स्कूल के सौजन्य से एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का अयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एनएसएस के जिला समन्वयक एसपी सिंह ने माँ सरस्वति देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम जम्दग्नि पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक जमदग्नि ने अध्यक्षता मैं किया गया।
इस दौरान एनएसएस के जिला समन्वयक एसपी सिंह ने शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुये विभिन्न विषयों जैसे नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ आदि के जागरुकता रैली व नुक्कड नाटकों के आयोजन से समाज के लोगों को जागरुक करने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होनें बच्चों को जीवन में अनुशासन के महत्तव को समझाया। उन्होने कहा कि अनुशासन एवं कठिन परिश्रम से ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है और आगे बढने के लिये अपने आरामदायक जीवन को त्यागकर कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में उपस्तिथ विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री नेत्रपाल चौहान ने समाज में लोगो को जागरुक करने के प्रयास की सराहना की। अन्त में के. वी. एम. पब्लिक स्कूल, बादशाहपुर के प्रबंधक दीपक सैनी ने विद्यालय में सात दिवसीय शिविर का आयोजन करने के लिये जम्दग्नि पब्लिक स्कूल के डायरेक्यर अभिषेक जमदग्नि, प्रधानाचार्या मीनू शर्मा एवं एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी सुमित कुमार ठाकुर का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वाशन दिया।
उन्होनें बच्चों को कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रोत्साहित किया और शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह, उप प्रधानाचार्या सरोज गुप्ता, शिक्षक राजेन्द्र कुमार, राजेश शर्मा, रितिक, सार्थक आदि उपस्थित रहे।


