हरिद्वार। अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक फिर से नया बयान देकर विवाद उत्पन्न कर दिया है। चैंपियन ने कहा कि मुझे केवल बीजेपी से मत समझिए, मैं एशियन हेवी वेट चैंपियन हूं। आईएफएस क्वालीफाई हूं। वीर गुर्जरलैंड रियासत का राजा हूं। मेरी पहचान केवल बीजेपी से नहीं है, माफ करिएगा। गुर्जरों से पहचान है चैंपियन का यह ताजा बयान सियासी गलियारों में खलबली मचा रहा है। चैंपियन बीजेपी से विधायक हैं तो उनके इस बयान से पार्टी अहसहज है। हालांकि, अभी तक पार्टी की तरफ से चैंपियन के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


प्रणव चैंपियन का फिर विवादित बयान, बोले पार्टी से नहीं गुर्जरों से है मेरी पहचान


