हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के संत बलवीर गिरि लापता हो गए हैं। उनके लापता होने के बाद अब संत उनकी शिद्दत से तलाश में जुटे हैं। ऐसा हम नहीं अखाड़े की गतिविधियां बता रही हैं।
सूत्र बताते हैं कि इन दिनों अखाड़े के संत बलवीर गिरि को पूरी शिद्दत के साथ तलाश कर रहे हैं। दिन-रात अखाड़े के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है कि कहीं कोई बलवीर गिरि मिल जाए।
सूत्र बताते हैं कि प्रयागराज स्थित बाघम्बरी गद्दी के श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि ने अपनी वसीयत में अपनी मृत्यु के बाद बलवीर गिरि को उनका उत्तराधिकारी बनाए जाने की बात कही थी। वहीं अखाड़े के संतों ने बलवीर गिरि के स्थान पर बलवीर पुरी को बाघम्बरी की कमान सौंप दी। सूत्र बताते हैं कि अखाड़े के पंचों और बलवीर पुरी के बीच विवाद की खाई उस समय गहरी हुई जब अखाड़े के संतों के कहने पर बलवीर पुरी ने एडवाइजरी कमेटी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया।
सूत्र बताते हैं कि अब अखाड़ा दिन-रात अपने दस्तावेजों में लापता बलवीर गिरि की तलाश में जुटा हुआ है। जिससे कोई बलवीर गिरि नाम का संत उन्हें मिल जाए और वे बाघम्बरी के उत्तराधिकारी के रूप में उसे पेश कर बलवीर पुरी को गद्दी से दूर कर सकें।
वहीं सूत्र बताते हैं कि गत दिवस जांच एजंेसी ने भी बलवीर पुरी से बाघम्बरी में बलवीर गिरि के संबंध में पूछताछ की।


लापता हुए बलवीर गिरि, शिद्दत से ढूढ़ रहे संत


