डीएम से पटवारी की रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग
विनोद धीमान
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में वन्य जीव और हाथियों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ समाजसेवी नवनीत शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा भाजपा धर्मेंद्र चौहान और जिला पंचायत सदस्य सोनवीर पाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ डिप्टी रेंजर गजेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया है। बहादुरपुर जट्ट , कटारपुर, गाड़ोवाली, बिशनपुर, रानीमाजरा, पंजनहेड़ी , अजीतपुर आदि गांव में हाथियो द्वारा नष्ट की गई फसलों के हुए नुकसान पर अपना रोष व्यक्त किया।
इस दौरान समाजसेवी नवनीत शर्मा ने कहा कि आज यहां के किसानों की फसल हाथी द्वारा पूरी तरह बर्बाद कर दी गई है और शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों की रोकथाम होनी चाहिए ।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हाथियों के द्वारा किसानों की पूरी फसलों को नष्ट किया जा चुका है परंतु शासन से कोई भी मुआवजा नहीं मिल रहा है। मुआवजे की प्रक्रिया में पटवारी द्वारा रिपोर्ट मांगी जाती है। जबकि पटवारी रिपोर्ट लगाने से इनकार कर रहा है ।उन्होंने कहा कि पटवारी की रिपोर्ट की अनिवार्यता जिला अधिकारी द्वारा समाप्त की जानी चाहिए। जिससे कि ग्रामीणों को उचित मुआवजा मिल सके।
उन्होंने मुआवजे को दुगना करने की मांग की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सोनवीर पाल और बीड़ीसी सदस्य चंद किरण सिंह ने कहा कि हाथियों के आने की सूचना वन विभाग को दी जाती है। परंतु मौके पर कोई भी अधिकारी समय से नहीं पहुंचता है। जिससे जान माल का नुकसान होने का खतरा बना हुआ है।
पूर्व ग्राम प्रधान कटारपुर नूतन प्रधान ने कहा कि कटारपुर और बिशनपुर के बीच एक वन चौकी बननी चाहिए। जिससे कि हाथियों की निगरानी की जा सके। और ग्रामीणों की फसलों के नुकसान से बचा जा सके। इस अवसर पर अमित पाल, रेनू चौधरी, अरुण रेड्डी, योगेश प्रजापति, मनोज सैनी, ब्रजमोहन पाल, निशु पाल, अंकित चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, धर्मेंद्र चौहान, चंद किरण सिंह, सोहनवीर पाल, नूतन प्रधान, श्रीपाल, राजन कुमार, सचिन आर्य, योगेंद्र चौहान, सत्यपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।