हरिद्वार। एक बंद पड़े मकान में दो चोर शराब पीकर चोरी करने घुसे। नशा अधिक होने के कारण एक चोर वहीं पर लुढ़क गया। जबकि उसका दूसरा साथी चोरी कर लाखों की ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गया। जब मकान मालिक घर पहुंचे तो मकान में पड़े एक चोर को नशे की हालत में पकड़ लिया। इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जादूगर रोड पर मयंक गोयल का मकान है। मयंक गोयल बीती 28 दिसंबर की सुबह अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के चंदौसी कस्बे में किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। सोमवार देर रात जब वह वापस अपने घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का सामान बिखरा हुआ है। जब उन्होंने कमरे के अंदर जाकर देखा तो उन्हें एक चोर नशे की हालत में पड़ा मिला। चोर के पास से उन्हें दस हजार की नकदी और सोने की चेन मिली। पूछताछ करने पर चोर ने उन्हें बताया कि उसका साथी बाकी जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया है। उसने बताया गया है कि वह खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे।
इसके बाद पीडि़त ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पीडि़त ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चोर करीब पांच तोला ज्वेलरी और डेढ़ लाख रुपये की रकम चोरी कर ले गया।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि एक चोर को हिरासत में ले लिया गया है। दूसरे चोर की तलाश जारी है।