हरिद्वार। पुलिस ने मोहम्मद कैफ को लाखों की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रूड़की गंगनहर पुलिस चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस ने तेलीवाला अंडरपास के पास से आरोपित मोहम्मद कैफ उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम छागा माजरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 02.95 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया।
पकड़ी गई कोकीन की कीमत लाखों रुपये बतायी गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।