विनोद धीमान
हरिद्वार। मौसम का मिजाज बदलने लगा है।मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए हल्की बारिश तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बर्फबारी की संभावना जताई है। देर रात भी उंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की फुलकी बारिश की बुँदे देखने को मिली हैं जिसके कारण मैदानी क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 10 दिसंबर के बाद प्रदेश में मौसम फिर शुष्क हो जाएगा। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठिठुरन बढ़ सकती है। बढ़ती सर्दी को देखते हुए लक्सर प्रशासन पूरा अलर्ट मोड पर है।
लक्सर तहसील के एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लक्सर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल को नगर पालिका में बने रेन बसेरे के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। एसडीएम के निर्देशों का पालन करते हुए लक्सर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने नगर में रैन बसेरे का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरा में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और उनके द्वारा रैन बसेरे को खुलवाया गया सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई पानी रचाई गड्ढे इत्यादि के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए इस दौरान अधिशासी अधिकारी महोम्मद कामिल ने बताया कि यहाँ पर रैन बसेरे में 20 बेड उपलब्ध है और उनके रैन बसेरे में 30 बेड की कैपेसिटी है साथ ही उन्होंने बताया कि रैन बसेरे में साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है साथ ही नगर में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश नगर पालिका की टीम को दिए गए हैं।