हरिद्वार। खैर की प्रतिबंधित लड़कियों से भरी पिकअप गाड़ी को वन विभाग की गश्ती टीम ने एक सूचना पर जब्त कर लिया। वन विभाग की टीम को देखकर गाड़ी चालक मौका पाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने गाड़ी को कब्जे में लेकर उसे रुड़की रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया।
बताया गया है कि शनिवार की देर रात्रि सेक्शन अफसर नरेंद्र कुमार को सूचना मिली कि एक गाड़ी में खेर की प्रतिबंधित लकडि़यां बड़ी मात्रा में आ रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बीट अधिकारी दिनेश कुमार, हेमंत कुमार, सतबीर व सुशील के साथ रास्ते में चेकिंग शुरू की। लकडि़यों को ठिकाने लगाने की फिराक में आरोपी पिकअप गाड़ी से जा रहे थे, तभी वन विभाग की टीम ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। टीम को देखकर चालक मौके से फरार हो गया, जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रही।
टीम ने खैर से भरी गाड़ी को कब्जे में लेकर उसे रुड़की रेंज में लाकर सीज कर दिया। सेक्शन अफसर नरेंद्र कुमार ने बताया कि वन संरक्षण अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।