राजनैतिक हलचलः मदन और हरक के बीच हुई बंद कमरे में एक घंटे मंत्रणा

हरिद्वार। केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने के बाद भी अन्यों के पाला पलटने की संभावनाएं बलवती हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक उठा पटक जोरों पर है। दोनों ही दल भाजपा व कांग्रेस इस उठापटक में एक-दूसरे को शह-मात देने की कोशिश में हैं।


राज्य की राजनीति में जारी उठापटक के बीच हरक सिंह रावत व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बीच मंगलवार को डाम कोठी गेस्ट हाउस में लंबी बैठक चली। बता दें कि कोटद्वार से दून लौटते समय मंत्री हरक को मदन कौशिक ने बुलाया था। जिसके बाद करीब 1 घंटे बंद कमरे में दोनों की बैठक हुई। दरअसल सोमवार को यशपाल आर्य ने कांग्रेस में पुनः वापसी की थी। माना जा रहा है यशपाल आर्य के बाद हरक सिंह रावत सबसे ज्यादा कांग्रेस के टच में हैं। इसको लेकर आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत को मिलने बुलाया। दोनों के बीच बात अभी बाहर नहीं आ पायी। लेकिन तय है कि हरक की कांग्रेस में वापसी की आशंकाओं के बीच मदन कौशिक ने उन्हें मनाने की हर संभव कोशिश की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *