हरिद्वार। योगीराज हंस महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में 16 और 17 नवम्बर को हरिद्वार के ऋषिकुल कालेज मैदान में होने वाले जनकल्याण समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। समारोह का आयोजन हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रति दिन सायं 6 बजे से 9 बजे तक चलेगा।
हंस ज्योति के मीडिया प्रभारी बी.के. त्यागी ने बताया कि समारोह में द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत एवं आध्यात्मिक गुरु भोले महाराज और माता मंगला अध्यात्म ज्ञान के द्वारा समाज में शांति, मानवीय एकता और पारस्परिक सदभाव को बढाने हेतु प्रवचन करेंगे। युवाओं में तेजी से बढती नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या तथा दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी लोगों को जागरूक किया जायेगा।
संस्था के मीडिया प्रभारी बी. के. त्यागी ने बताया कि जनकल्याण समारोह में देश भर से आये युवाओं को अध्यात्म और मानव सेवा से जोड़कर उन्हें संस्कारवान बनाने पर जोर दिया जायेगा उन्होंने बताया कि ऋषिकुल कालेज मैदान में विशाल एवं भव्य पंडाल बनकर तैयार गया है, जहां कुर्सी पर बैठकर हजारों लोग सत्संग और भजनों का आनंद ले सकेंगे। संस्था की ओर से 15 से 17 नवम्बर तक निशुल्क चिकित्सा शिविर और सामूहिक भोज/भंडारे की व्यवस्था की गई है।