हरिद्वार। लाखों रुपये के जेवरात व नगदी से भरे पर्स के गुम हो जाने के कारण सदमे में आए दम्पत्ति के चेहरे पर पुलिस ने खुशी की मुस्कान लौटाई। आस छोड़ चुके दम्पत्ति को उसके जेवरात वापस मिलने पर उसने पुलिस का आभार जताया।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज मीरापुर उत्तर प्रदेश निवासी एक दम्पत्ति हरिद्वार घूमने आए थे। देर शाम घर वापसी के समय महिला का पर्स मंगलौर के पास कहीं गुम हो गया। पर्स में कीमती ज्वैलरी व नगदी होने पर दंपति द्वारा पर्स ढूंढने की लाख कोशिशों के बाद भी सफल न होने पर कस्बा पुलिस चौकी मंगलौर से मदद की गुहार लगायी।
चौकी इंचार्ज संजीव चौहान के निर्देश पर चेतक पुलिसकर्मी मनोज मिनान और मोहन कुमार ने संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। जिसमें एक महिला पर्स को उठाकर ले जाती दिखाई दी। पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर पर्स को मय ज्वैलरी व नगदी बरामद कर दंपति के सुपुर्द कर दिया। सामान वापस मिलने पर दम्पत्ति से पुलिस का आभार जताया।